others
शाबाश: वेदांग ने लिखा सबसे अच्छा निबंध और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हासिल किया प्रथम स्थान

- 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस में नैनीताल जिले की धूम
- इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल हल्द्वानी के छात्र हैं वेदांग
हल्द्वानी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड से सानिध्य में मतदाता दिवस 2025 के अवसर पर राज्य स्तरीय ऑनलाइन मतदाता जागरूकता प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया था। इन प्रतियोगिता में निबंध, चित्रकला, रील, स्लोगन एवं फेसबुक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें कक्षा 9 से कक्षा 12 के विद्यार्थी भाग ले सकते थे। इसमें निबंध प्रतियोगिता में इंस्प्रेशन स्कूल के कक्षा 9 के छात्र वेदांग जोशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

नैनीताल जनपद से चित्रकला प्रतियोगिता मे सार्थक कुमार प्रथम, भव्या बुधानी तृतीय, स्लोगन प्रतियोगिता में साक्षी गोस्वामी प्रथम, व रील प्रतियोगिता में राजकीय उच्चतर माध्मिक विधालय हरतोला के हर्षित जोशी को प्रथम, हर्षिता कांडपाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया और प्रतिभागियों द्वारा सर्वाधिक प्रतिभागिता कर जनपद नैनीताल का नाम राज्य स्तर पर गौरवान्वित किया गया।

विजयी बच्चों को राज्यपाल, उत्तराखंड द्वारा प्रमाण-पत्र तथा पुरस्कार राशि के रूप में प्रथम विजेता को रू. 10,000.00, द्वितीय को रू. 7,500.00 व तृतीय को रू. 5,000.00 चेक के रूप में प्रदान किए गए। समस्त विजेताओं और जनपद टीम को महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा सम्मानित किया गया निर्वाचन प्रक्रिया मे जनसामान्य की अधिक से अधिक भागीदारी के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।उत्तराखंड राज्य का राज्य स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम 25 जनवरी 2025 को रेसकोर्स, देहरादून में आयोजित किया गया।
बता दें कि वेदांग हल्द्वानी के सुप्रसिद्ध चार्टर्ड अकाउंटेंट सरोज आनंद जोशी के पुत्र हैं। वेदांग ने अपनी सफलता का श्रेय इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष दीपक बल्यूटिया, गीतिका बल्यूटिया, अपनी अध्यापकों और माता-पिता को दिया है।


