उत्तराखण्ड
शाबाश: जम्मू में आयोजित राष्ट्रीय पेंचक सिलाट मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में मनस्विता अधिकारी को गोल्ड
हल्द्वानी। इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन के तत्वावधान मे जम्मू-कश्मीर पेंचक सिलाट एस्सोसिएशन द्वारा 16 नवंबर से 18 नवंबर तक 12वी प्री टीन, सब- जूनियर और जूनियर राष्ट्रीय पेंचक सिलाट मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में श्री विहार,हिम्मतपुर मल्ला, ऊंचापुल निवासी मनस्विता अधिकारी को गोल्ड मैडल मिला है।
प्रतियोगिता का आयोजन शेरे कश्मीर इंडोर स्टेडियम श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में किया गया ! इस प्रतियोगिता मे नैनीताल जिले से 26 खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया । टेन्डिंग(फाइटिंग) इवेंट मे राष्ट्रीय पेचंक सिलाट प्रतियोगिता मे नैनीताल जिले के खिलाड़ियों ने प्रदेश के लिए 10 स्वर्ण, 06 रजत और 04 कांस्य पदक जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया। मनस्विता अधिकारी को गोल्ड मैडल जीतने पर उनके संस्थान के निदेशक राकेश कुमार समेत अन्य ने प्रसन्नता जताई है।