Connect with us

others

मौसम अलर्ट : हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में  मंगलवार को भी कई जगह मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत और बागेश्वर जिले के कुछ क्षेत्रों में भारी से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी तेज दौर की बारिश के साथ बिजली और तेज गर्जन होने की संभावना है। आने वाले दिनों की बात करें तो 17 अगस्त तक प्रदेश भर में तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं। वहीं, देहरादून और उत्तरकाशी में स्कूल बंद रखे गए हैं।

बाढ़ के खतरे का पूर्वानुमान, सावधानी बरतने का भेजा पत्र

मौसम विज्ञान विभाग के हाईड्रोमेट डिवीजन ने सोमवार से आगामी 24 घंटे में राज्य के बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, टिहरी गढ़वाल, ऊधम सिंह नगर कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने और उससे बाढ़ के खतरे को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। इसके बाद राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने संबंधित जिलों के डीएम को पत्र भेजते हुए सावधानी बरतने को कहा है। वहीं, केंद्रीय जल आयोग ने नदियों के जलस्तर की सूचना जारी की। इसमें सुबह आठ बजे हरिद्वार में गंगा का जल स्तर 292 मीटर(खतरे का जल स्तर 294 मीटर) था, जो स्थिर बना हुआ था।

ऋषिकेश में गंगा का जल स्तर 340.50 मीटर (खतरे का जल स्तर 394.50 मीटर) था, जो बढ़ रहा था। गंगनानी उत्तरकाशी में भागीरथी नदी का जल स्तर 1841.20 मीटर था (यहां पर खतरे का जल स्तर 1844 मीटर है), यहां भी नदी का जल स्तर बढ़ रहा है। हर्षिल में 2492 मीटर पर पहुंच गया, यहां पर जल स्तर बढ़ रहा है। उत्तरकाशी में भागीरथी नदी का जल स्तर 1120.38 मीटर था( यहां पर खतरे का जल स्तर 1123 मीटर है)। यहां पर नदी का जल स्तर घट रहा है। टिहरी डैम का जल स्तर 810. 48 मीटर पर पहुंच गया। यहां पर उच्चतम जल स्तर 830 मीटर है।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in others

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page