धर्म-संस्कृति
भारत और सऊदी अरब में एक ही दिन मनाई जाएगी ईद! इसके पीछे वजह जान लीजिए
पूरी दुनिया में ईद का जश्न बेहद धूमधाम से मनाया जाता है। लेकिन इस बार उम्मीद है कि भारत और सऊदी में एक ही दिन ईद का जश्न देखने को मिले। गौरतलब है कि ईद का फैसला चांद देखने के बाद होता है। ऐसे में इस बात की संभावना बेहद कम है कि गुरुवार को मिडिल ईस्ट में चांद नजर आए। नतीजतन भारत और सऊदी अरब में ईद का जश्न एक ही दिन देखने को मिल सकता है। इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमी सेंटर ने दावा किया है कि गुरुवार को अधिकांश मीडिल ईस्ट देशों में आधा चांद नंगी आंखों या दूरबीन से देखा जाना लगभग असंभव है।
इस रिपोर्ट के आधार पर इस बात की संभावना जताई जा सकती है कि सऊदी अरब समेत बाकी मिडिल ईस्ट देशों में ईद-उल-फितर शनिवार, 22 अप्रैल, 2023 को मनाया जाएगा। बता दें कि सऊदी में ईद की छुट्टियां 13 अप्रैल से हो गई हैं जो कि अब ईद के बाद ही खत्म होंगी। सऊदी के सुप्रीम कोर्ट ने खाड़ी देश के सभी मुसलमानों को गुरुवार की शाम को शव्वाल के महीने के लिए आधा चांद की तलाश करने की अपील की है। हालांकि चांद दिखने के आसार बेहद कम नजर आ रहे हैं। ऐसे में संभावनाओं के आधार पर कहा जा सकता है कि भारत और सऊदी में ईद एक ही दिन मनाया जाएगा।

