Connect with us

others

हमें भी आम नागरिकों की भांति आत्मसम्मान, गरिमा का अधिकार सहज और स्वाभाविक रूप से प्राप्त, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र के बयान के बाद आईएएस संगठन में हलचल

खबर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद बर्द्धन न की अध्यक्षता में रविवार को बैठक हुई। इसमें एसोसिएशन ने इशारों में सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के एक आईएएस अधिकारी पर आपत्तिजनक बयान पर नाराजगी जताई है। सांसद रावत ने यह बयान एक समाचार चैनल में दिया था। यह बयान खनन सचिव से जोड़कर देखा जा रहा है।

एसोसिएशन ने बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव को ज्ञापन देने का भी फैसला किया है। प्रस्ताव में कहा गया है कि एसोसिएशन के सदस्यों को भी आम नागरिकों की भांति आत्मसम्मान, गरिमा का अधिकार सहज और स्वाभाविक रूप से प्राप्त है। किसी व्यक्ति, पदाधिकारी, संस्था, संगठन को भरसक ऐसे कथनों, संकेतों से बचना चाहिए, जिससे संगठन के सदस्यों व उनके परिवार का आत्मसम्मान आहत होता हो, उनके स्वाभिमान को ठेस पहुंचती हो। ऐसी मनोदशा में एसोसिएशन के सदस्यों का मनोबल कमजोर होता है, वहीं हतोत्साहित परिवेश में एसोसिएशन के सदस्यों की दक्षता, कार्य-क्षमता, डिलीवरी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ना स्वाभाविक है।

प्रस्ताव में कहा गया है कि एसोसिएशन आलोचना, असहमति, निंदा को आत्म सुधार के अवसर के तौर पर लेता है। नीतियों केक्रियान्वयन में कहीं त्रुटियां या कमियां परिलक्षित होती हैं तो उनके निराकरण के लिए अलग से व्यवस्था तय की गई है। समाज के सभी पक्षों से एसो. व उसके सदस्यों के प्रति व्यक्ति की गरिमा, आत्मसम्मान के अधिकार को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए सम्मानजनक व्यवहार की अपेक्षा करता है। एसोसिएशन सचिव दिलीप जावलकर द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस मामले में मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव से मिलकर ज्ञापन दिया जाएगा।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in others

Advertisiment

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page