others
हमने लाठी खाई, हम भी ज्यादा सम्मान के हकदार, पेंशन बढ़ाओ सरकार… राज्य आंदोलनकरियों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
हल्द्वानी। चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में आज मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन एसडीएम हल्द्वानी के माध्यम से भेजा गया जिसमें राज्य आंदोलनकारी ने मांग की जिस तरह पूर्व विधायकों की पेंशन बढ़ाई गई उसी तरह राज्य आंदोलनकारी की भी पेंशन कम से कम ₹10000 करने की मांग की। कहा कि अगर शीघ्र हमारी मांगों पर विचार नहीं किया जाता तो राज्य आंदोलनकारी अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरेंगे।
जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट व कमल जोशी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य की नींव रखने वाले राज्य आंदोलनकारी की पेंशन भी बढ़ाई जाए। जिन्होंने लाठी डंडे खाकर राज्य का निर्माण किया उन्हें भी सरकार याद रखें जिनकी बदौलत आज इस राज्य का गठन हुआ है। ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट, कमल जोशी, अयोध्या प्रसाद केसरवानी, सुरेंद्र नेगी, दीपक रौतेला, डी एन पूरन दानी, भुबन तिवारी, हेमंत बगडवाल आदि ने हस्ताक्षर किये।

