others
देखें वीडियो: खटाखट खटाखट… सपा सपाचट, योगी का भाषण और पंचतंत्र की कहानी खूब चर्चा में
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अपनी शानदार भाषण शैली के लिए खूब जाने जाते हैं। विपक्ष पर जब हमला होने की बात हो तो योगी पूरी रफ्तार में चुटकीयाँ लेते हुए भी इस काम को करते हैं। हालांकि उनका अंदाज अब तक हमेशा आक्रामक ही नजर आता रहा है। भाषण शैली के मामले में सदन के भीतर गृहमंत्री अमित शाह और योगी आदित्यनाथ की शैली लगभग एक जैसी मानी जाती है। विपक्ष के किसी भी बात का जवाब वह कड़े अंदाज में देते हैं। मगर आज उन्होंने उत्तर प्रदेश की विधानसभा में सपा परिवार करते हुए न केवल अखिलेश यादव और उनके चाचा के बीच रिश्तों के बारे में बात की बल्कि पंचतंत्र की एक कहानी को लेकर वह खूब चर्चा में रहे।

