others
देखें वीडियो: होली आई पूरे उत्साह में और भगवान की स्तुति के साथ आभार
Published on
उत्तराखण्ड के दयारा बुग्याल में आज बटर फेस्टिवल पर्यटकों की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान भगवान सोमेश्वर देवता की डोली की पूजा अर्चना के साथ ग्रामीणों ने प्रकृति के प्रति आभार जताते हुए दूध, मट्ठा और मक्खन की होली खेली।

