others
वीडियो भी : देखें कोश्यारी से किस भावुकता से मिले ग्रामीण, पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र, गोवा के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पहुंचे कपकोट के आपदा प्रभावित क्षेत्र पैसारी
बागेश्वर। पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र एवं गोवा के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने बुधवार को कपकोट विधानसभा क्षेत्र के कनलगड़ घाटी स्थित ग्राम पौसारी एवं बैसानी में आई भीषण आपदा से प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।







उन्होंने कहा कि आपदा की इस कठिन घड़ी में हम सभी पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। प्रभावित जनों को हर संभव सहायता और सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी प्रभावित परिवारों को इस दुःखद की घड़ी से उबरने की शक्ति मिले।
इस दौरान उनके साथ कपकोट के युवा विधायक सुरेश गढ़िया, आलोक सत्याल समेत तमाम ग्रामीण और भाजपा के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे।

