others
वीडियो भी देखें… खनन मामले में त्रिवेंद्र रावत के बयान के बाद जवाब में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा का बेहद खास अंदाज में पलटवार, किसके क्षेत्र में क्या चल रहा है यह उनका मामला….
अल्मोड़ा। राज्य में कथित अवैध खनन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान के बाद अब अल्मोड़ा पिथौरागढ़ के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा का महत्वपूर्ण बयान सामने आया है। उनका कहना है कि किसी के क्षेत्र में जो कुछ भी चल रहा है वह उनके अपने क्षेत्र का मामला है मगर जहां तक उत्तराखंड राज्य की बात है तो कहीं न कहीं बाढ़ और आपदा जैसी स्थितियों से बचने के लिए खनन जरूरी हो जाता है। उन्होंने कहा कि खनन से सरकार को पिछले वर्ष 300 करोड रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। जाहिर है इस पैसे से राज्य में तमाम विकास कार्यों को गति मिलेगी। अवैध खनन के मुद्दे पर उनका कहना था कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई बार ऐसे अधिकारियों को दंडित करने के निर्देश दिए हैं जो कि खनन के कार्यों में लापरवाही करते हैं। लिहाजा अवैध खनन को लेकर बहुत सख़्ती की जा रही है, यह बात साफ है।
वीडियो सौजन्य: पंकज पंवार

