Weather
आज दो जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी, मानसून भी अब पकड़ेगा और रफ्तार
प्रदेश में अब मानसून पूरी तरह रफ्तार पकड़ लेगा। हालांकि अब तक भी प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों सहित मैदानी इलाकों में भी जमकर बारिश हो चुकी है मगर मौसम का बरसाना अभी बाकी है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार जुलाई अंतिम सप्ताह में भारी बारिश होने की संभावना है। दूसरी ओर आज भी मौसम विज्ञान के अनुसार कुमाऊं क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
प्रदेश के कुमाऊं क्षेत्र में आज बुधवार को भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से कुमाऊं के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
जबकि देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, चंपावत और नैनीताल जिले के कुछ हिस्सों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है आने वाले दिनों में मानसून रफ्तार पकड़ेगा।