others
विवेक कुमार राय अब नैनीताल के नए एडीएम, 15 पीसीएस अधिकारियों के तबादले, यहां देखें लिस्ट
देहरादून। उत्तराखंड शासन द्वारा गत दिवस आईपीएस और आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण किए थे जिसके बाद आज मंगलवार को 15 पीसीएस अधिकारियों के भी ट्रांसफर कर दिए गए हैं। वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी विवेक कुमार राय अब नैनीताल के नए एडीएम होंगे। राय इससे पहले काशीपुर नगर निगम के नगर आयुक्त थे। काशीपुर का नगर आयुक्त बनने से पहले वह हल्द्वानी में एसडीएम के पद पर भी रह चुके हैं।
नैनीताल के एडीएम शिवचरण द्विवेदी को रुद्रपुर के ग्राम में विकास संस्थान का निदेशक बनाया गया है। पीसीएस अधिकारी निर्मला को उधम सिंह नगर जिले का उप जिलाधिकारी बनाया गया है। रविंद्र बिष्ट को मंडी परिषद रुद्रपुर का उपनिदेशक बनाया गया है। गोपाल सिंह चौहान को प्रधान प्रबंधक शुगर मिल बाजपुर बनाया गया है।
अनुराग आर्य को एसडीएम चंपावत बनाया गया है। शालिनी नेगी को उप जिलाधिकारी उत्तरकाशी की जिम्मेदारी दी गई है। रोहन सिंह को उप जिलाधिकारी चमोली बनाया गया है। कुसुम चौहान को हरिद्वार का नया सिस्टम स्टेट बनाया गया है। संतोष कुमार पांडे को राज्य संपति विभाग में पोस्टिंग दी गई है।अपूर्व सिंह को उप जिलाधिकारी देहरादून बनाया गया है।
आकाश जोशी को उप जिलाधिकारी पौड़ी की जिम्मेदारी दी गई है। हिमांशु कफ़लतिया को राजस्व आयोग में जिम्मेदारी दी गई है। आशीष चंद्र घिल्डियाल को शहरी विकास विभाग में संयुक्त निदेशक बनाया गया है। गौरव चटवाल को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण का संयुक्त सचिव बनाया गया है।

