others
गर्व: सेना में लेफ्टिनेंट बन क्षेत्र का नाम रोशन किया वीरेंद्र ने
हल्द्वानी। किच्छा के शांतिपुरी नंबर 2 ऑर्डिनरी कैप्टन से रिटायर्ड कल्याण सिंह रौतेला जी के सुपुत्र वीरेंद्र सिंह रौतेला ने लेफ्टिनेंट बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। डॉ गणेश उपाध्याय पूर्व दर्जा मंत्री ने उनके घर जाकर गुलदस्ता देते हुए स्वागत किया।
डॉ गणेश उपाध्याय ने कहा कि लेफ्टिनेंट वीरेंद्र रौतेला जी ने 10 वर्ष तक आर्मी हेड क्वार्टर दिल्ली में क्लर्क के पद में कार्यरत होने के बावजूद अपनी मेहनत व लगन से कमीशन निकालकर 1 साल देहरादून में कठोर परिश्रम के बाद ऑर्डिनेंस मे कमीशन प्राप्त किया । यह एक साल इन्फेंट्री में रहने के बाद फिर ऑडिशन कमीशन लेफ्टिनेंट पद पर कार्य करेंगे।
प्रदेश प्रवक्ता उत्तराखंड कांग्रेस डॉ गणेश उपाध्याय ने कहा कि आने वाले वक्त में हमारी शांतिपुरी के नौजवान पीढ़ी के प्रेरणास्रोत बनेंगे। आप लोगों के संज्ञान में अवगत कराते हुए बड़ी खुशी हो रही है ,शांतिपुरी में कर्नल बी डी कांडपाल के तीन सुपुत्र पूर्व में कमीशन प्राप्त कर सेना में कार्यरत व कर्नल गोकुल राणा वर्तमान में देहरादून में कार्यरत एवं कर्नल रमेश जोशी जी रिटायरमेंट के बाद शांतिपुरी में सैम मानकशाँ ग्लोबल नाम से स्कूल चला रहे हैं, उनकी भी इच्छा है शांतिपुरी के नौजवान पीड़ी अधिक से अधिक सेना में कमीशन प्राप्त करें ।इसके अलावा और भी अन्य शांतिपुरी में शॉर्ट सर्विस कमिशन में अफसर पद पर कार्यरत है।