others
हल्द्वानी : भाजपा की ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद विपिन पांडे की फेसबुक पोस्ट चर्चा में…

हल्द्वानी। भारतीय जनता पार्टी ने क्षेत्र पंचायत चुनाव के बाद ब्लॉक प्रमुखों के भाजपा प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। पार्टी ने हल्द्वानी से मंजू गौड़ को ब्लॉक प्रमुख पद का प्रत्याशी घोषित कर दिया है। इसके बाद से ही भाजपा के नेता विपिन पांडे की एक फेसबुक पोस्ट काफी चर्चाओं में है और इसमें विपिन के समर्थन में तमाम लोग पोस्ट डाल रहे हैं।

बता दें कि ब्लॉक प्रमुख पद की दौड़ में विपिन की पत्नी जो इस बार क्षेत्र पंचायत का चुनाव जीती हैं मीना पांडे भी शामिल रही थी। विपिन मीना पांडे के समर्थन में लगातार कोशिश में थे और अब टिकट डिक्लेअर होने के बाद विपिन की इस फेसबुक पोस्ट ने काफी हलचल मचाई हुई है. विपिन ने लिखा है… नतीजा फ्लोर टेस्ट में नहीं चुनाव के रिजल्ट का होगा…। उनकी इस फेसबुक पोस्ट में विपिन के तमाम समर्थकों ने उनका खुलकर साथ दिया है और वह ब्लॉक प्रमुख के लिए उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।

