others
विक्रम रावत प्रांतीय अध्यक्ष और अन्नू पुजारी बने महामंत्री, उत्तराँचल लोक निर्माण विभाग मिनिस्टीरियल एसोसिएशन का 10वां प्रांतीय महाअधिवेशन हल्द्वानी में सम्पन्न
हल्द्वानी। उत्तराँचल लोक निर्माण विभाग मिनिस्टीरियल एसोसिएशन का दशवां प्रांतीय महाअधिवेशन हल्द्वानी के एक निजी वेंकट हॉल में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन के प्रथम सत्र की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत ने की तथा संचालन कंचन कुमार आर्य ने किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर गजराज सिंह बिष्ट, दर्जा राज्यमंत्री श्रीमती रेनू अधिकारी व प्रताप सिंह पंवार, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में एस.पी. सिंह (पूर्व अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश लो.नि.वि. मिनिस्टीरियल एसोसिएशन), पी.एन. त्रिवेदी (प्रांतीय अध्यक्ष, यूपी लो.नि.वि. मिनिस्टीरियल एसोसिएशन), जे.पी. पांडेय (प्रांतीय महामंत्री, यूपी), पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष महेश तिवारी, सी.एम. भट्ट, मुख्य अभियंता पी.एस. बृजवाल, डी.डी. पांडेय, चारु पंत, महेश जोशी, पंचम सिंह बिष्ट, मुकेश बहुगुणा, राकेश रावत, सोबन सिंह रावत, एस.के. भसीन, पान सिंह मेहरा आदि उपस्थित रहे।
प्रथम सत्र में प्रांतीय महामंत्री रमेश नौटियाल ने मुख्य अतिथियों को संघ की विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा, जिसमें प्रमुख माँगें थीं — स्थानांतरण सत्र अधिनियम में संशोधन, मिनिस्टीरियल कर्मियों का स्थायीकरण, स्थानांतरण में गृह तहसील में तैनाती, हल्द्वानी में संघ भवन का निर्माण, तथा पदोन्नति में गृह क्षेत्र के समीप तैनाती की मांगें शामिल थीं।मुख्य अतिथियों ने सभी मांगों को शासन एवं विभागीय स्तर पर शीघ्र भेजकर न्यायोचित समाधान का आश्वासन दिया।सत्र के अंत में प्रांतीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट करते हुए वर्तमान कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की।
द्वितीय सत्र में हुई नई कार्यकारिणी का गठन
भोजनावकाश के बाद द्वितीय सत्र में आगामी द्विवार्षिक कार्यकारिणी के लिए चुनाव सम्पन्न हुए।प्रांतीय अध्यक्ष पद पर विक्रम सिंह रावत विजयी रहे विक्रम रावत को 194 चारु पन्त 137 रमेश दत्त नोटियाल 71 और 01 अवैध 1प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर ने धनीराम तलवान 138 गणेश रावत 258 और अवैध 07 वोट गनेश रावत विजय रहे ।प्रांतीय महामंत्री पद पर आनंद सिंह पुजारी निर्वाचित हुए। उन्होंने कुल 358 और भगोत जंतवाल को 42 अवैध 03 वोट रहे 1प्रांतीय कोषाध्यक्ष पद पर शंकर नायक 185 अजय नेगी 132 राहुल 82 और अवैध 04 वोट रहे।प्रांतीय उपाध्यक्ष (कुमाऊँ) पद पर संतोष रावत 112 ने ललित पेटशाली 52 और अवैध 03 वोट रहे ।प्रांतीय उपाध्यक्ष (गढ़वाल) पद पर भानु प्रताप विजय रहे ।प्रांतीय संगठन मंत्री (कुमाऊँ) खगेन्द्र सिंह धामी निर्विरोध निर्वाचित हुए।प्रांतीय संगठन मंत्री (गढ़वाल) अमित रावत बने।क्षेत्रीय अध्यक्ष (कुमाऊँ) अमित सांगूड़ी 129 ने कृष्णा मोहन चनियाल 37 को हराया एक मत अवैध रहा।क्षेत्रीय महामंत्री (कुमाऊँ) कंचन कुमार आर्य 107 मतों से निर्वाचित हुए।क्षेत्रीय अध्यक्ष (गढ़वाल)पद पर वीरेंद्र सिंह नेगी तथा क्षेत्रीय महामंत्री (गढ़वाल) क्रमशः शिव सिंह राणा चुने गए।प्रांतीय लेखा संप्रेक्षक पद पर दिनेश नेगी निर्वाचित हुए।निर्वाचन प्रक्रिया में मुख्य चुनाव अधिकारी के रूप में सचिवालय कर्मचारी संघ के महामंत्री राकेश जोशी, डिप्लोमा इंजीनियरिंग संघ (कुमाऊँ) के अध्यक्ष अजय टम्टा, लो.नि.वि. वृत्तीय संघ के प्रदेश महामंत्री विजय टम्टा, तथा आईटीआई संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनोज पंत उपस्थित रहे।नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अंत में पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की।






