others
वीडियो: सूखी नदी में अचानक इतना पानी कि खिलौने की तरह बह गए छोटे बड़े वाहन
Published on
हरिद्वार में सूखी नदी में अक्सर लोग अपने वाहन पार्क करते हैं। इसलिए की सूखी नदी में पानी बहुत कम ही देखने को मिलता है। लोग अक्सर कहते हैं कि इस नदी में क्या पानी आएगा?? कुदरत ने लोगों की बात सुनी और सुखी नदी में पानी आया और आया भी तो ऐसा विशाल और रौद्र रूप लेकर की सूखी नदी मैं खड़ी गाड़ियां खिलौने की तरह बह गई। देखिये नजारा

