others
वीडियो : देवों के बीच कभी-कभी दानव भी उगते हैं… उनका सफाया जरूरी, कोश्यारी बोले गंभीरता से काम कर रही धामी सरकार….
हल्द्वानी। महाराष्ट्र और गोवा के पूर्व राज्यपाल और पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने पेपर लीक प्रकरण पर कहा है कि सरकार तमाम कानून बनाती है मगर इसके बावजूद कुछ ना कुछ आपराधिक तत्व के लोग कर गुजरते हैं मगर उनका नितांत सफा या जरूरी है जिसके लिए धामी सरकार गंभीरता से काम कर रही है। जी मीडिया से बातचीत में भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि जब से संविधान लागू हुआ है तब से तमाम कानून बने मगर अपराधी फिर भी कुछ ना कुछ रास्ता अपराध का निकाल ही लेता है। उन्होंने कहा कि देव और दानवों के बीच में देव अगर ज्यादा हो तो दानवों का सफाया तय है और ऐसे ही अपराधिक दोनों का सफाया धामी सरकार बड़ी कुशलता से कर रही है। देखें वीडियो…





