others
वीडियो: जागेश्वर में जटा गंगा नदी पूरे उफान पर, देखिए जटा गंगा का विशाल और रौद्र रूप
Published on
जागेश्वर। बुधवार को भारी बारिश के चलते अल्मोड़ा में प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में स्थित जटा गंगा पूरे रद्र रूप में दिखाई दी। जटा गंगा का उफान इतना तेज था कि इस पर बना एक पुल भी बह गया। मैदानी क्षेत्र के अलावा प्रदेश में पर्वतीय इलाकों में भी भारी बारिश पिछले दो दिनों से हो रही है। इसी के चलते जागेश्वर स्थित जटा गंगा नदी भी पूरे उफान पर आ गई।