others
वीडियो भी…खनन में रिकॉर्ड तोड़ राजस्व… जुर्माना माफ़ करवाने में हमारी भी नहीं चलती सिफारिश, खनन मामले में अब मंडी परिषद अध्यक्ष डॉ. डब्बू का बयान का
हल्द्वानी में मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने पूर्व त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा लोकसभा सदन में अवैध खनन पर उठाए गए प्रश्न पर कहा है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गलतफहमी में अपना यह बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खनन में बहुत ज्यादा अच्छा काम कर रही है और रिकॉर्ड तोड़ राजस्व भी वसूल रहे हैं। डॉ. डब्बू ने यहां तक कह दिया कि उनकी सिफारिश पर भी खनन का जुर्माना कम नहीं हो रहा है।
गौरतलब है कि 2 दिन पूर्व लोकसभा सदन में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के हरिद्वार, देहरादून नैनीताल और उधम सिंह नगर में रात्रि में बड़े पैमाने में अवैध खनन होने का प्रश्न उठाया था।

