others
वीडियो : हल्द्वानी कोतवाल साहब ने दरोगा जी के हाथ से डंडा लिया और दरोगा जी ने ही उन्हें डंडा मारने से रोका….
Published on
हल्द्वानी कोतवाल (जिनका आज तबादला हो गया है) का यह आज वीडियो एमबी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव के नामांकन के दौरान का है। चुनाव में अराजकता की कोशिश करते हुए युवक के साथ यह वीडियो आज काफी वायरल हो चुका है। शाम को कोतवाल साहब का तबादला भी हो गया।

