others
वीडियो : पिता पुत्र एक साथ हथकड़ी में… नितिन हत्याकांड के बाद का वायरल वीडियो
हल्द्वानी में सनसनीखेज गोलीकांड मामले में आज एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया, जब आरोपी पार्षद अमित बिष्ट उर्फ ‘चिन्टू’ और उनके बेटे जय को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पिता और पुत्र दोनों जब एक साथ हथकड़ी में अदालत परिसर पहुंचे, तो वह दृश्य आपराधिक घटनाओं के काले अध्याय में कैद हो गया। इस पल ने पूरे मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता को और गहरा कर दिया।न्यायालय में पेशी के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।




