others
वीडियो भी: पार्षद रवि जोशी बोले हमें प्राधिकरण में नौकरी दो… होटल के कमरे तोड़कर दुकान बनाने में प्राधिकरण की भूमिका पर सवाल
हल्द्वानी। हल्द्वानी में होटल के कमरों को तोड़कर दुकान बनाए जाने के मामले में पार्षद रवि जोशी ने प्राधिकरण दफ्तर पर धरना दे दिया है। हालांकि रवि जोशी की शिकायत के बाद अब हरकत में आए प्राधिकरण ने दुकानें तोड़ने का काम शुरू कर दिया है मगर जोशी का कहना है कि यह काम आखिर इतने दिनों से किसके इशारे पर चल रहा था।
रवि जोशी ने कहा कि 6 7 महीना पहले से जब काम शुरू हो रहा था तो आखिर मालिकों को किसने हिंट दी कि तुम काम शुरू करो। रवि जोशी का कहना था कि उन्होंने प्राधिकरण से शिकायत की तब जाकर इतने बड़े मामले का खुलासा होने के बाद कार्रवाई हुई। प्राधिकरण पर तंज करते हुए कहा कि अगर हमारी जानकारी के बाद ही आपको इस तरह की कार्रवाई करनी है तो आप हमें नौकरी पर रखकर तनक दो और हम पार्षद का पद उसी वक्त छोड़ देंगे। कहा की उन्हें प्राधिकरण नौकरी पर रखेगा तो वह शहर में कहीं भी अवैध निर्माण नहीं होने देंगे और अगर कभी लोगों को इस बात की शिकायत हुई तो फिर वह इस बात के लिए आगे आ जाएंगे कि उनकी तनख्वाह काट ली जाए।
पार्षद रवि जोशी का विरोध इस बात को लेकर है कि आखिर होटल के कमरे तोड़कर यह दुकान जब बन रही थी उसे समय प्राधिकरण की कर्ताधर्ता कहां थे। उनका कहना था कि किसी गरीब के घर में अगर एक दरवाजा भी लग जाए तो प्राधिकरण के लोग वहां तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करने लगते हैं मगर यहां इतनी बड़ी घटना प्राधिकरण के किसी भी कर्मचारी अधिकारी को आखिर क्यों नहीं दिखाई दी जब एक पूरे होटल के 66 कमरों को तोड़कर वहां दुकान बना दी गई शटर डाल दिए गए और बाकायदा होटल के दोनों तरफ तीन पल भी बना दिए गए। पार्षद की इस बात का मौके पर तमाम लोगों ने समर्थन भी किया। यहां देखें वीडियो में पार्षद रवि जोशी ने क्या कहा….

