others
वीडियो भी : रामनगर प्रकरण में नाटकीय ढंग से स्कूटी में कोतवाली पहुंचकर आत्मसमर्पण किया भाजपा नेता मदन जोशी ने
रामनगर। रामनगर के मांस प्रकरण में भाजपा नेता मदन जोशी ने मंगलवार को नाटकीय ढंग से कोतवाली रामनगर में आत्मसमर्पण कर दिया। हाई कोर्ट के आदेशों के बाद मदन जोशी के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्यवाही करने की तैयारी में थी इससे पहले ही जोशी ने आत्मसमर्पण कर दिया। स्कूटी में सवार मदन जोशी नाटक की ढंग से कोतवाली रामनगर पहुंचे और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।
बता दें कि 23 अक्टूबर को रामनगर में हिंदूवादी संगठनों ने दो मांस से भरी हुई गाड़ियां पकड़ी थी और यह अपवाह फैल गई थी कि इन गाड़ियों में प्रतिबंधित मांस लाया जा रहा है। इसके बाद दो गाड़ियों में कथित तौर पर मारपीट और तोड़फोड़ की गई थी। इस मामले में वाहन चालक की पत्नी की ओर से कोतवाली रामनगर में प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी जिसके बाद भाजपा नेता मदन जोशी को भी गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने काफी कोशिश की। जोशी की गिरफ्तारी नहीं होने के बाद पुलिस ने कोर्ट से उनके मकान में नोटिस भी तमिल कर दिया था। इस मामले में जब हाईकोर्ट में पक्ष सुना गया तो हाई कोर्ट ने कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही इस मुद्दे पर नैनीताल के कप्तान को भी व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने को कहा है.
इस बीच मंगलवार को बड़ी संख्या में जब हिंदूवादी लोग कोतवाली के बाहर इकट्ठा हुए तो किसी को पहले कुछ समझ नहीं आया। थोड़ी ही देर में यहां स्कूटी में सवार होकर भाजपा नेता मदन जोशी पहुंच गए।





