others
संशोधित :::वीडियो भी ::: गजराज की दहाड़ : मकान तोड़ने के अलावा अन्य विकल्पों पर क्यों विचार नहीं हो रहा…
हल्द्वानी। हल्द्वानी की सियासत इन दिनों यहां मकानों में लग रहे लाल निशानों के आसपास केंद्रित हो गई है। शहर के तमाम ऐसे हिस्से हैं जहां सालों से रह रहे लोगों को सुबह एकाएक आंख खुलते ही ऐसे निशान नजर आए जिन निशाने ने उनके मकान की बुनियाद हिला दी और साथ ही उनके सपनों की भी। मामला यहां तक तूल पकड़ गया कि मुख्यमंत्री दरबार में शिकायत होने के बाद खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला प्रशासन को यह निर्देश दिए कि फिलहाल पंचायत चुनाव तक इस पूरी कार्रवाई पर रोक लगाएं। इस बीच इस पूरे मामले में महापौर गजराज सिंह बिष्ट का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मेयर जिला प्रशासन से यह कहते दिख रहे हैं कि मकान टूटने के अलावा चार विकल्पों को विचार करने के लिए कहा गया था। किसी भी सूरत में मकान टूटना अंतिम विकल्प होना चाहिए और क्या जिला प्रशासन ने अंतिम विकल्प के अलावा उससे पहले सुझाए गए विकल्पों पर विचार किया?
देखिये वीडियो…

