others
वीडियो भी : हल्द्वानी आवास विकास के एक मकान में घुसा दूसरे समुदाय का युवक, महिला से की बदतमीजी….
ये लाइन नंबर 18 बनभूलपुरा निवासी साकिफ हुसैन है, जो कल रात को आवास विकास संजय कॉलोनी स्थित एक घर में चोरी के इरादे से शराब पीकर घुस गया। इतना ही नहीं आरोपी ने घर की अधेड़ महिला से बत्तमीजी तो की ही साथ ही मारपीट और गाली गलौच भी शुरू कर दी। महिला द्वारा ह-हल्ला करने पर घर के अन्य और कॉलोनी के लोगों ने इसको पकड़कर जमकर इसकी खातिरदारी की और पुलिस को सौंप दिया। पर बड़ा सवाल यह है कि शहर की इतनी पुरानी, प्रतिष्ठित और घनी आबादी वाली कॉलोनी में आखिर यह शख्स घुसा कैसे, पुलिस की देर रात मुख्य मार्ग और कॉलोनियों में होने वाली पेट्रोलिंग क्या सिर्फ अब वाहनों की चेकिंग और चालान तक ही सीमित रह गई है। फिलहाल कॉलोनी के लोगों द्वारा मामले को लेकर भोटिया पड़ाव चौकी में लिखित नामजद तहरीर सौंप दी गई है।
साभार : धीरज जोशी

