others
उत्तराखण्ड के युवा पिस्टल शूटर कल्पेश उपाध्याय पुनः राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप में छाये
- 25 मीटर प्रतिस्पर्धा में 534 अंक लेकर किया नेशनल क्वालिफाई
नई दिल्ली। नेशनल राईफल एसोसिएशन द्वारा दिल्ली में 11 दिसंबर से चल रही 68 वी राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप के अंतिम दिन उत्तराखण्ड के 15 वर्षीय युवा पिस्टल शूटर कल्पेश उपाध्याय ने 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्द्धा में अपना अब तक का शानदार प्रदर्शन करते हुए 600 में से 558 अंक अर्जित कर नेशनल शूटिंग टीम के ट्रायल के लिये अपनी जगह बना ली है। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 600 में से न्यूनतम….. अंक अर्जित करने वाले खिलाडी भारतीय शूटिंग टीम में प्रवेश के लिये होने वाले ट्रायल में भाग ले सकते है, और वर्ष में भारतीय टीम के लिये 12 ट्रायल होते हैं।
इसी तरह कल्पेश उपाध्याय का शानदार प्रदर्शन जारी रहा तो भविष्य में कभी भी उत्तराखण्ड के युवा पिस्टल शूटर कल्पेश उपाध्याय को हम भारतीय शूटिंग टीम में देख सकते हैं lपिछले हफ्ते ही कल्पेश उपाध्याय ने 25 मीटर .22 पिस्टल शूटिंग में 600 में से 534 अंक लेकर नेशनल क्वालिफाई किया था, और 1 हफ्ते बाद कल्पेश उपाध्याय का 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में राष्ट्रीय टीम के लिये ट्रायल क्वालिफाई कर लेना कल्पेश उपाध्याय के साथ ही उत्तराखण्ड प्रदेश के लिये एक महत्त्वपूर्ण गौरवांवित करने वाली उपलब्धि है lइससे पहले पिछले वर्ष कल्पेश उपाध्याय 10 मीटर पिस्टल शूटिंग के खेल में नेशनल क्वालिफाई कर चुके थे लेकिन कुछ अंकों से नेशनल टीम का ट्रायल स्कोर अर्जित नहीं कर सके थे।

उल्लेखनीय है कि यूथ कैटेगरी में नेशनल क्वालिफाई करने के लिये 600 अंकों में से 515 अंकों की आवश्यकता होती है और कल्पेश ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 534 अंक प्राप्त किये lकल्पेश उपाध्याय बागेश्वर निवासी उत्तराखण्ड सरकार में दर्जा राज्य मंत्री भूपेश उपाध्याय के बेटे हैं और 9 वर्ष की आयु से ही पिस्टल शूटिंग के खेल में हैं, वर्तमान में कल्पेश होम स्कूलिंग करते हुए पूर्णकालिक पिस्टल शूटिंग का अभ्यास करते हुए ओलंपिक की तैयारी कर रहे हैं और कल्पेश के शानदार खेल को देखते हुए उम्मीद है कि आने वाले वर्षो में कल्पेश ओलंपिक में खेल कर अपने गृह जनपद बागेश्वर, अपने प्रदेश उत्तराखण्ड और भारत का नाम जरूर रोशन करेंगे lकल्पेश की पिस्टल खेल प्रतिभा को देखते हुए उनके पिता राज्य सरकार में दर्जा राज्य मंत्री भूपेश उपाध्याय ने कल्पेश के अभ्यास के लिए विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज देहरादून में अपने आवास पर स्थापित की है जहां भारतीय खिलाड़ी एवं पूर्व BSF कोच अभिषेक दास कल्पेश की शूटिंग प्रतिभा को निखारने के लिये रोज 12 से 15 घण्टे की कड़ी मेहनत कर रहे हैं lकल्पेश उपाध्याय की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या ने कल्पेश को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है l





