उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में आज कोरोना से हुई 18 मौत, 18 सौ से ज्यादा मामले आए सामने
देहरादून। Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार घट रही है, लेकिन मौत के मामले भी बढ़ रहे हैं। आज मंगलवार को को प्रदेश में कोरोना से 18 मरीजों की मौत हो गई। वहीं, आज कोरोना के 1840 नए मामले सामने आए हैं। इधर, 4383 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।
देहरादून में मिले सबसे अधिक 595 लोग कोरोना संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, देहरादून में सबसे अधिक 595 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 229, नैनीताल में 210, ऊधमसिंह नगर में 93, पौड़ी में 58, टिहरी में 42, उत्तरकाशी में 47, पिथौरागढ़ में 98, रुद्रप्रयाग में 101, चंपावत में 40, अल्मोड़ा में 183, चमोली में 77 व बागेश्वर में 67 लोग संक्रमित मिले हैं। इधर, विभिन्न जिलों से 26 हजार 009 सैंपल कोरोना जांच को भेजे गए हैं।
उत्तराखंड में सक्रिय मामले 27 हजार से नीचे
उत्तराखंड में कोरोना के सक्रिय मामले धीरे धीरे नीचे आ रहे हैं। राज्य में अब कोरोना के सक्रिय मामले 26814 हैं। देहरादून में सबसे अधिक 13758 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा नैनीताल में 2153, हरिद्वार में 3521 और ऊधमसिंह नगर में 550 सक्रिय केस हैं। आज राज्य में 4383 मरीज स्वस्थ्य हुए।
साभार न्यू मीडिया