उत्तराखण्ड
उत्तराखंड: युवक के लिए आपस में भिड़ गए प्रेमिका और पत्नी
उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के खानपुर थाना क्षेत्र में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया, जहां एक युवक के लिए प्रेमिका और पत्नी पुलिस के सामने ही आपस में भिड़ गई। पुलिस ने किसी तरह दोनों महिलाओं को समझाकर वापस घर भेजा।
जानकारी के अनुसार रविवार को हरिद्वार के खानपुर थाने की गोवर्धनपुर पुलिस चौकी में एक महिला ने युवक को अपना प्रेमी बताते हुए उसके साथ रहने की जिद करने लगी। जब पुलिस वालों को यह पता चला की दोनों शादीशुदा हैं तो वह हैरान रह गए। इसी दौरान युवक की पत्नी वहां पहुंच गई। दोनों महिलाएं युवक पर अपना हक जताने लगी।
एक महिला का कहना था कि वह युवक की प्रेमिका है और लंबे समय से उन दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा है। वहीं दूसरी महिला का कहना था कि युवक उसका पति है इसलिए वह उसके साथ रहेगा। प्रेमिका ने युवक के साथ रहने की जिद पकड़ी तो युवक की पत्नी आग बबूला हो गई और दोनों पुलिस के सामने ही आपस में भिड़ गए।
पुलिस ने युवक को प्रेमी बता रही महिला के पति को भी चौकी बुलाया। काफी समझाने-बुझाने के बाद दोनों महिलाओं को अपने-अपने पति के साथ घर भेज दिया। पुलिस चौकी प्रभारी नवीन चौहान ने बताया कि दोनों महिलाओं को समझा-बुझाकर उनके घर भेज दिया गया है।

