Weather
उत्तराखंड: अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी, ऐसा रहेगा मौसम, कई सड़कें बंद
देहरादून: मानसून की रफ्तार अब भी जारी है। प्रदेशभर में बारिश का दौर लगातार जारी है। भारी बारिश के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। लगातार बारिश के चलते कई मोटर मार्ग बंद है। मार्ग बंद होने के कारण लोगों का मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने एक बार फिर अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी देहरादून, बागेश्वर और उत्तरकाशी में अगले 24 घंटे में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार है। भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि देहरादून, उत्तरकाशी व बागेश्वर में 24 घंटे के भीतर भारी बारिश की संभावना है।
भारी बारिश के कारण प्रदेशभर में 163 मोटर मार्ग बंद हैं। टिहरी में लंबगांव मोटना रजाखेत मोटर मार्ग का कुछ हिस्सा बह गया है। चमोली में रुप्रद्रयाग-पोखरी-गोपेश्वर और थराली-देवाल-मुंदोली-वाण मोटर मार्ग भी बंद हो गया है। पिथौरागढ़ तहसील-बेरीनाग में ग्राम बांसपटान क्षेत्र के तहत और धारचूला में भारी बारिश के कारण कुछ गांव जैसे-हुनेरा, खुमती, तालीकांड और ढीलम में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है।