उत्तराखण्ड
उत्तराखंड: खुशी से डीजे पर नाच रहे थे दूल्हा दुल्हन, फिर हुआ कुछ ऐसा कि मच गई चीख पुकार
सोशल मीडिया की दुनिया में शादी-ब्याह से जुड़ी कई मजेदार चीजें अक्सर वायरल होती रहती हैं। ऐसी ही एक वीडियो और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें डीजे पर नाच रहे दूल्हा दुल्हन के साथ कुछ ऐसा हो जाता है कि वहां चीख पुकार मच जाती है।
देर शाम को उत्तराखंड मौसम का मिजाज बदला और कुछ क्षेत्रों में बारिश के साथ तेज आंधी चली। इसी बीच सोशल मीडिया पर डीजे पर नाच रहे दूल्हा दुल्हन का वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें दुल्हा-दुल्हन पहाड़ी गाने पर नाचने के लिए स्टेज पर आते हैं वैसे ही तूफान तेजी के साथ पूरा टैंट उड़ा कर ले जाता है और डीजे का पूरा सेटअप वहां मौजूद लोगों पर गिर जाता है। वीडियो उत्तराखंड के रामनगर क्षेत्र का बताया जा रहा है। हांलांकि यह वीडियो कहां का है यह पूर्णतया स्पष्ट नहीं हो पाया है।
वायरल वीडियो में आप देख सकते कि दूल्हा दुल्हन स्टेज में पहाड़ी गाने पर नाच रहे होते हैं और इसी दौरान तूफान शुरू हो जाता है और एकाएक तूफान की रफ्तार बढ़ जाती है और टैंट हाउस उड़ जाता है इतना ही नहीं डीजे का सामान भी वहां उपस्थित लोगों पर गिर जाते हैं। खुशी भरे माहौल में अचानक से चीख पुकार मच जाती है और पूरा क्षेत्र में अंधेरा छा जाता है।

