others
उत्तराखंड: हरीश रावत का बड़ा बयान- अगर हरक मान लेंगे अपनी गलती तो स्वागत
हरक सिंह रावत को भाजपा से निकाले जाने के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत का बड़ा बयान सामने आया है। हरीश रावत ने कहा है कि अगर हरक सिंह रावत अपनी कांग्रेस छोडऩे की गलती मान लेते हैं तो हम पाटीज़् में उनका स्वागत करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि कि हरक सिंह अभी कांग्रेस पाटीज़् में शामिल नहीं हुए हैं। कई मुद्दों पर विचार करने के बाद पाटीज़् कोई निणज़्य लेगी। उल्लेखनीय है कि हरक सिंह रावत के कांग्रेस में शामिल होने की खबरें राजनीतिक गलियारों में तैर रहीं हैं। वहीं इस बीच हरीश रावत का बयान सामने आया है। जिसके बाद अब ये देखना दिलचस्प होगा कि हरक सिंह रावत अपनी गलती मानेंगे या नहीं।