दुर्घटना
उत्तराखंड: विकासनगर में गहरी खाई में गिरी कार… चालक की मौत
देहरादून: उत्तराखंड में खराब मौसम के बीच सफर जोखिमभरा बना हुआ है। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। ताजा मामला विकासनगर का है। जहां कार हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। राजस्व पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है। हादसा रविवार रात हुआ। देर रात विकासनगर-कालसी सहिया मोटर मार्ग पर एक कार जड़वाला छानी के पास गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शव को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला।
मृतक व्यक्ति की पहचान प्रकाश जोशी निवासी ग्राम डूमेट, थाना विकासनगर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार कार सवार बीती देर रात चंदऊ गांव से अपने घर डूमेट, विकासनगर लौट रहा था, तभी अचानक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कालसी थाना क्षेत्र के सहिया चौकी इंचार्ज नीरज कठैत ने बताया कि घटना का क्षेत्र राजस्व पुलिस के अंतर्गत होने के चलते शव राजस्व पुलिस के हवाले किया गया है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। मामले की जांच जारी है।