others
अंशुल भट्ट समेत उत्तराखंड को केंद्र से मिले 3 आईएएस अफसर, जल्द ज्वाइन करेंगे
नई दिल्ली। देश की प्रतिष्ठित आईएएस परीक्षा पास करने के बाद नए आईएएस को प्रदेशों के कैडर आवंटित हुए हैं। इनमें से तीन आईएएस को उत्तराखंड कैडर आवंटित हुआ है। इस तरह से राज्य को तीन नए आईएएस अफसर मिले हैं। इनमें से एक उत्तराखंड और दो अन्य राज्यों से हैं।
अंशुल भट्ट 22वीं रैंक के साथ उत्तराखंड कैडर प्राप्त करने वाले अंशुल भट्ट मूल रूप से उत्तराखंड के निवासी हैं। उनकी सफलता राज्य के युवाओं के लिए एक बड़ी प्रेरणा है।
हर्षिता सिंह: दिल्ली निवासी हर्षिता सिंह ने 448वीं रैंक हासिल की और उन्हें भी उत्तराखंड कैडर आवंटित किया गया है।
स्नेहिल कुंवर सिंह: उत्तर प्रदेश के स्नेहिल कुंवर सिंह, जिन्होंने 534वीं रैंक पाई, को भी उत्तराखंड कैडर में शामिल किया गया है।