उत्तराखण्ड
हल्द्वानी (ब्रेकिंग): छात्र संघ चुनाव को लेकर एमबी कॉलेज में बवाल, प्राचार्य को बंधक बनाया, भारी संख्या में पुलिस फोर्स ने पहुंचकर परिसर को कराया खाली
हल्द्वानी। डिग्री कॉलेज में छात्र संघ चुनाव कराए जाने को लेकर के आज बी महाविद्यालय हल्द्वानी में छात्रों ने हंगामा काटते हुए प्राचार्य को बंधक बना लिया। कॉलेज में चुनाव नहीं करने के निर्णय आने के बाद से ही तमाम छात्र नेता उग्र है जो कि छात्र संघ चुनाव की तैयारी में लगे हुए थे। इसी बात को लेकर आज सुबह से ही बी कॉलेज में छात्रों की प्राचार्य के साथ तनातनी शुरू हो गई। पहले छात्रों ने प्राचार्य को कॉलेज परिसर के बाहर ही खेलते हुए तमाम बातें सामने रखी और अपनी नाराजगी व्यक्त की। बाद में प्राचार्य प्रैक्टिकल बोर्ड के कमरे में पहुंचे और बाहर से छात्रों ने नारेबाजी शुरू कर दी।
कॉलेज में तनाव को देखते हुए महाविद्यालय प्रशासन ने तत्काल ही पुलिस प्रशासन को सूचित किया और भारी मात्रा में पुलिस फोर्स इस वक्त बी कॉलेज में मौजूद है। बी कॉलेज में उपस्थित छात्रों को महाविद्यालय प्रशासन द्वारा गेट से बाहर किया जा रहा है ताकि परिसर में शांति बनी रहे। महाविद्यालय के कर्मचारियों का कहना था कि छात्रों ने प्राचार्य को बंधक बना लिया है जिस कारण उनमें काफी आक्रोश है। कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर एनएस बनकोटी समाचार लिखे जाने तक प्रैक्टिकल बोर्ड के भीतर ही मौजूद हैं और बाहर छात्रों का हंगामा जारी है।

