others
यूपी-उत्तराखंड हलचल: इन खबरों पर रहेगी पूरे दिन नजर, रमजान का पहला रोजा समेत एक क्लिक पर पढ़ें 3 अप्रैल के बड़े समाचार
UP Uttarakhand News Today: आज रविवार है और तारीख 3 अप्रैल है. आज चैत्र नवरात्रि का दूसरा दिन है. हम रोज हम अलग-अलग खबरों से दो-चार होते हैं. हमारी आंखों के सामने से कई सारी खबरें गुजरती हैं. जानें यूपी उत्तराखंड की खास खबर.
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा का रविवार को काशी दौरा
सीएम योगी एयरपोर्ट पर नेपाली पीएम का स्वागत करेंगे. नेपाली पीएम प्रधानमंत्री के साथ 34 सदस्यीय डेलिगेशन भी साथ होगा. प्रधानमंत्री संग डेलिगेशन कालभैरव, काशी विश्वनाथ धाम और पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के आर्किटेक्चर, सुविधाओं के बारे में जानेंगे नेपाली प्रधानमंत्री. दोपहर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नेपाल के पीएम के साथ बैठक भी होगी.
काशी के अंगवस्त्र से होगा नेपाल के पीएम का स्वागत
नेपाल के प्रधान मंत्री का अभिनन्दन भारत नेपाल मैत्री वाले काशी के अंगवस्त्र से होगा. काशी की प्राचीन विरासत और नेपाल के सांस्कृतिक मूल्यों की हज़ारों साल पुरानी परंपरा रही है. उसी कड़ी को आगे बढ़ाने नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउवा काशी पहुंच रहे है. नेपाल के पीएम का यूपी के लोकनृत्य से भव्य स्वागत होगा. विश्वनाथ धाम में डमरू, तो काल भैरव में गूंजेगी शहनाई, जरदोजी से होगा स्वागत. सोनभद्र के आदिवासी नृत्य करेंगे. ढेढिया लोकनृत्य का होगा प्रदर्शन.
रमज़ान का चांद दिखा, रविवार से पहला रोज़ा
पूर्व मंत्री और हज समिति के अध्यक्ष मोहसिन रजा ने प्रदेशवासियों को रमजान की बधाई दी है. मोहसिन रज़ा, अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति (सदस्य विधान परिषद) ने कहा कि तमाम देशवासियों और प्रदेशवासियों को माह-ए-रमज़ान की मुबारकबाद. रमज़ान के इस पवित्र मौके पर मैं कामना करता हूँ कि आप सभी के जीवन मे सुख, शांति और ख़ुशहाली आए। इस अवसर पर मैं देश की तरक़्क़ी, एकता और अखंडता की दुआ करता हूं.
सीएम योगी ने दी प्रदेशवासियों को रमजान की शुभकामनाएं
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पवित्र रमज़ान माह की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि रमज़ान के पवित्र दिनों में रोज़ा, मानवता की सेवा, ईश्वर की बन्दगी जैसे नेक कार्यों से धैर्य, आत्म अनुशासन, सहनशीलता, सादगी आदि मूल्यों को बढ़ावा मिलता है. इससे परस्पर प्रेम और भाईचारे की भावना बलवती होती है. मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश समरसता, भाईचारे और सांस्कृतिक एकता की मिसाल है.इसी विरासत और परम्परा को अक्षुण्ण रखते हुए कोरोना संक्रमण
के दृष्टिगत लोग सभी सावधानियां बरतते हुए रमज़ान के दौरान धार्मिक कार्य सम्पन्न करें.
राजनाथ सिंह के दौरे का दूसरा दिन
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के यूपी दौरे का रविवार को दूसरा दिन है.राजनाथ सिंह शाम 5:15 पर दिलकुशा आवास से डीएवी कॉलेज नाका हिंडोला जाएंगे. बीजेपी लखनऊ महानगर के होली मिलन कार्यक्रम में शामिल होंगे. डीएवी कॉलेज से सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे रक्षा मंत्री.
एके शर्मा का पूर्वांचल दौरा
यूपी के ऊर्जा और नगर विकास मंत्री एके शर्मा का रविवार को पूर्वांचल दौरा है. रविवार को आज़मगढ़ और मऊ के दौरे पर रहेंगे मंत्री एके शर्मा. भाजपा नेताओं से एमएलसी चुनाव को लेकर बैठक करेंगे. स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर बैठक करेंगे.
करीब 6 साल बाद पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा
उत्तराखंड में 06 साल बाद रविवार पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा होने जा रही है. पीसीएस की परीक्षा के लिए लोक सेवा आयोग की ओर से सभी तैयारियां मुकम्मल हैं. प्रदेश के सभी 13 जिलों में 680 परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं. जिनमें दो पालियों में परीक्षा कराई जाएगी.आपको बता दें कि साल 2016 में पीसीएस परीक्षा कराई गई थी.
महंगाई के विरोध में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन
उत्तराखंड कांग्रेस ने 3 अप्रैल को महंगाई के विरोध में धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है. राजधानी देहरादून के गांधी पार्क में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करेंगे. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आर पी रतूड़ी का कहना है कि जिस तरह से लगातार महंगाई बढ़ रही है ऐसे में लोगों का जीना मुहाल हो गया है उन्होंने कांग्रेस पार्टी भाजपा पर निशाना साधा है कि भाजपा 2014 के पहले जिस महंगाई को डायन कह रही थी आज वहीं महंगाई कैसे डार्लिंग
हो गई.
जनेश्वर मिश्रा पार्क में निशुल्क एंट्री
लखनऊ में जनेश्वर मिश्रा पार्क में टहलने वालों के लिए अच्छी खबर है. अब शाम 7 बजे के बाद यहां निशुल्क प्रवेश मिलेगा. हालांकि यह छूट वहां आस-पास रहने वाले स्थानीय लोगों के लिए है. इसके लिए उनको एलडीए कार्यालय जाकर पास बनवाना होगा.
उत्तर प्रदेश में बिजली की दरें जल्द बढ़ाने की तैयारी
नियामक आयोग ने सभी बिजली कंपनियों से अगले दस दिन में स्लैब वार टैरिफ प्लान दाखिल करने को कहा
आयोग ने इसको लेकर निर्देश जारी कर दिया है. माना जा रहा है कि इस बार बिजली दरों का बढ़ना तय है.
चुनाव और लॉक डाउन की वजह से पिछले तीन साल से उत्तर प्रदेश में बिजली दरें नहीं बढ़ी हैं.
बाघ को लेकर अंधेरे में हाथ-पांव मार रहा वन विभाग
आदमखोर हो चुके बाघ को लेकर वन विभाग अंधेरे में हाथ-पांव मार रहा है। पूर्व में गुलदार को हमलावर मानते हुए उसे मार गिराने के लिए शिकारियों की टीम जंगलों की खाक छानने के बाद वापस लौट चुकी है। इधर, आदमखोर बाघ के बारे में अभी पूरी जानकारी वन विभाग के पास नहीं हैं। ऐसे में हमलावर बाघ को लेकर वन विभाग के एक्शन पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
फतेहपुर रेंज से लगे गांवों में पिछले चार माह से बाघ व गुलदार का आतंक है। पिछले तीन माह में बाघ ने छह लोगों को अपना शिकार बना लिया है। तभी से वन विभाग बाघ व गुलदार की तलाश कर रहा है। चार-पांच कैंमरों में वह दिखा है, लेकिन विभाग के पास उसको लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं है। जैसे बाघ घायल है, नर है मादा है, जवान है, बूढ़ा है। इंसान पर हमले क्यों कर रहा है। एक ही बाघ हमलावर है या फिर हमला करने वाला बाघ अलग-अलग है। हालांकि रेंज से लगे गांव में कुछ जगह पर गुलदार के भी हमलावर होने के मामले सामने आए हैं। इसके बाद गुलदार को आदमखोर घोषित करने के बाद शिकारी भी बुलाए गए थे। जिनको बाद में बगैर किसी सफलता के वापस भेज दिया गया था। उधर वर्तमान में हमलावर बाघ की वास्तविक स्थिति जानने के लिए डब्लूआईआई की टीम भी काम कर रही है। लेकिन अभी तक कोई ठोस जानकारी उनके पास भी नहीं है। जानकारों का कहना है कि वन विभाग मामले में ठोस कार्रवाई करने की जगह लोगों के आक्रोश को शांत करने के लिए ही काम कर रहा है।
डिग्री कॉलेजों के लिए आयोग से मिले 21 पुस्तकालय लिपिक
राज्य के डिग्री कॉलेजों के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से 21 पुस्तकालय लिपिक मिल गए हैं। आयोग से मिले इन लेखा लिपिकों की तैनाती के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय स्तर से सत्यापन का कार्य शुरू कर दिया गया है। एक सप्ताह के भीतर राज्य के दुर्गम डिग्री कॉलेजों में इनकी तैनाती कर दी जाएगी।
नवंबर 2021 में राज्य के डिग्री कॉलेजों में 21 पुस्तकालय लिपिकों की तैनाती के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय से उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को अधियाचन भेजा गया था। इसके बाद आयोग के स्तर से अभ्यर्थियों के चयन के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई। इसमें साक्षात्कार के बाद 21 पुस्तकालय लिपिकों का चयन किया गया। इनकी सूची उच्च शिक्षा निदेशालय हल्द्वानी को भेज दी गई है। उप निदेशक उच्चशिक्षा डॉ. आरएस भाकुनी ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच व सत्यापन का कार्य शुरू कर दिया गया है। एक सप्ताह के भीतर यहां कार्य पूरा कर नियुक्ति प्रक्रिया संपन्न करा दी जाएगी। चयनित पुस्तकालय लिपिकों को प्रदेश के दुर्गम डिग्री कॉलेजों में तैनाती दी जाएगी।

