others
यूटूबर ज्योति पहुंची अपने घर, वहां से मिला एक चिट क्या इशारा कर रहा है आखिर…
हिसार। हरियाणा के यूट्यूब ज्योति मल्होत्रा को लेकर रोज़ नए-नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस यूट्यूब को लेकर उसके घर पहुंची तो वहां मिला एक पत्र और भी संशय पैदा करने वाला मिला। पुलिस इस पत्र को हालांकि सामान्य तौर पर ले रही है मगर इन्वेस्टिगेशन के लिहाज से यह भी माना जा रहा है कि इस पत्र में लिखी हुई भाषा कहीं किसी प्रकार का कोई कोड तो नहीं है।
आज तक की खबर के मुताबिक पुलिस जब ज्योति मल्होत्रा को लेकर उसके घर गई तो उसने वहां से अपने कुछ कपड़े लिए। उसके घर वालों ने अपने घर से उसकी सारी तस्वीर हटा दी थी और जब न्यूज़ चैनल वालों ने उसके पिता से बात की तो वह कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं थे। उनका केवल यही कहना था कि वह कहां आती है कहां जाती है और क्या करती है इस बारे में उन्हें कुछ भी मालूम नहीं। एक रिपोर्टर जब ज्योति के पाकिस्तान जाने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तान गई थी या नहीं इस बारे में उन्हें कुछ नहीं पता।
अब जो ज्योति का पत्र उसके घर से मिला है उसमें उसने लिखा है कि फ्रूट्स ला देना। इसमें कुछ जरूरी दवाओं के बारे में भी लिखा गया है। ज्योति ने यह पत्र किसके लिए लिखा है यह भी साफ नहीं है। दूसरी और ज्योति का एक और वीडियो मिला है जिसमें वह पाकिस्तानी दूतावास के कर्मचारियों के मित्र के साथ फोटो खींचते हुए दिख रही है। यह वही व्यक्ति है जो पहलगाम हमले के बाद नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान दूतावास के बाहर केक ले जाते हुए अंदर जाता हुआ दिखा था।


