others
उत्तराखंड को योग, आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से वेलनेस के एक बड़े हब के रूप में विकास करने की असीमित संभावनाएं: उनियाल
ऋषिकेशः स्वामी नारायण आश्रम ऋषिकेश में आयोजित ऋषिकेश योग महोत्सव के दूसरे दिन आयोजित कार्यक्रम में वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड को योग, आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से वेलनेस के एक बड़े हब के रूप में विकास करने की असीमित संभावनाएं है। इस दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है। उन्होंने उत्तराखंड की संस्कृति, संस्कारों, रीति रिवाजों और परंपराओं के संरक्षण और संवर्धन में योग को महत्वपूर्ण बताया।
वहीं दूसरी और साधकों ने योगाभ्यास किया।कार्यक्रम में आचार्य डा. विपिन जोशी ने कहा कि राज्य की आर्थिकी के विकास में योग मील का पत्थर साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि समाज के नैतिक उत्थान और व्यक्ति की छुपी प्रतिभाओं को भी योग निखार कर बाहर लाता है। महिला डिग्री कालेज हल्द्वानी की छात्राओं और ऋषिकेश के स्थानीय योग साधकों ने योग आसनों की प्रस्तुति दी। स्वामी नारायण आश्रम गुरुकुल के छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।
इस दौरान जीतानंद महाराज, श्री गुरु रामराय विश्वविद्यालय की प्रोफेसर कंचन जोशी, डा. अनिल थपलियाल, डा. एसपी रयाल, डा. राकेश सेमवाल, डा. ज्योति चुफाल, योगाचार्य दीपिका खंतवाल आदि मौजूद रहे। दैनिक जागरण साभार

