Connect with us

others

हल्द्वानी: भगत की कप्तानी में डॉ. जोगेंद्र, प्रमोद, रेनू पर गजराज का मैच जिताने की बड़ी जिम्मेदारी… नामांकन में दिखाई कुनबे की एकता

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। पूर्व मेयर डॉक्टर जोगिंदर सिंह रौतेला जो कि लगातार दो बार हल्द्वानी के महापौर रहे, हल्द्वानी की ही पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रेनू अधिकारी, भाजपा नेता प्रमोद तोलिया जिनकी पत्नी बेला तोलिया खुद जिला पंचायत की अध्यक्ष हैं। भारतीय जनता पार्टी में हल्द्वानी के यह वह तीन नाम हैं जो कि महापौर पद की दावेदारी के लिए खड़े थे। जाहिर है तीनों का बड़ा जनाधार भी होगा। इन सबसे ऊपर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के साथ ही सांसद अजय भट्ट। यानी कि अगर हल्द्वानी के विधायक की सीट को छोड़ दिया जाए तो हल्द्वानी के सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष, हल्द्वानी के महापौर और खुद कालाढूंगी के विधायक जिनका कि एक बड़ा क्षेत्र हल्द्वानी नगर निगम में आता है, इनके जिम्मे इस बार नगर निगम की नैया पार लगाने की जिम्मेदारी है।

दूसरी ओर एकता दिखाते हुए हल्द्वानी काठगोदाम नगर निगम मेयर पद पर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ,प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट ,सांसद अजय भट्ट , कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत , लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट , निवर्तमान मेयर जोगेंद्र रौतेला , मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू , दर्जा मंत्री सुरेश भट्ट की मौजूदगी में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के सैलाब के साथ एम बी इंटर कॉलेज से एसडीएम कोर्ट तक जुलुस निकाल कर नामांकन किया।

भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी बनने के बाद गजराज सिंह बिष्ट ने सर्वप्रथम अपने परिवार के साथ कालू सिद्ध मंदिर में दर्शन कर विजय श्री की प्रार्थना की , उसके बाद कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात कर चुनावी विजय रथ की कमान संभालने का आग्रह किया। मेयर प्रत्याशी गजराज ने भाजपा प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह बिष्ट से उनके आवास जाकर मुलाकात कर भाजपा संगठनक आभार जताया । इसके बाद मेयर प्रत्याशी गजराज ने प्रत्याशी की दौड़ में शामिल रहे प्रमोद तोलिया, जोगेंद्र रौतेला, महेंद्र अधिकारी से भी मैत्री मुलाकात कर भाजपा का परचम लहराने में उनके शत प्रतिशत सहयोग का भरोसा लिया।

इस दौरान नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा से सांसद अजय भट्ट ने मेयर सीट लगातार तीसरी बार जीत कर हैट्रिक लगाने की बात कही। विधायक बंशीधर भगत ने भाजपा के युवा प्रत्याशी गजराज की गूंज 25 जनवरी को हल्द्वानी काठगोदाम नगर निगम में जीत दर्ज करने के साथ गूंजने की बात कही । जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट भाजपा प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट की जीत को सुनिश्चित बताते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी की संगठनात्मक चुनावी व्यूह रचना के परिणाम स्वरूप एवं निष्ठावान कार्यकर्ताओं की मेहनत की बदौलत मेयर के चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी को लगातार नगर निगम हल्द्वानी में तीसरी बार विजय दिलाएगी।

भाजपा के मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने उनको अधिकृत प्रत्याशी बनाए जाने पर जिलाध्यक्ष , प्रदेश नेतृत्व एवं राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा उन पर जताए गए भरोसे पर अवश्य खरा उतरेंगे और हल्द्वानी नगर निगम को प्रदेश में सबसे स्वच्छ , सबसे सुरक्षित और सबसे विकसित नगर निगम बना कर स्वयं को साबित करेंगे।

इस दौरान भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के समस्त ज्येष्ठ श्रेष्ठ वरिष्ठ कार्यकर्ता नामांकन के दौरान मौजूद रहे जिनमें प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, प्रदेश मीडिया प्रभारी चंदन बिष्ट, धर्मानंद तिवारी, मोहन पाल, नवीन वर्मा, महेश शर्मा, नवीन भट्ट, रंजन बर्गली, साकेत अग्रवाल, रेणु अधिकारी, प्रतिभा जोशी, शांति भट्ट, विजय लक्ष्मी चौहान, मोहन पाठक, अजय राजौर, सुरेश गौड़, राजेंद्र नेगी, धीरज पांडे, किशोर जोशी, विपिन पाण्डेय, प्रताप रैकवाल, दीपक बहुगुणा, अलका जीना, गीता जोशी, समेत भारी संख्या कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in others

Advertisiment

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page