others
बड़ी खबर: अमिताभ ठाकुर ने आईएएस अवनीश अवस्थी से की निःशर्त क्षमा याचना, 50 करोड़ की चोरी का मामला
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर तथा उनकी पत्नी डॉ नूतन ठाकुर ने आज रिटायर्ड आईएएस और उत्तर प्रदेश सरकार में सलाहकार अवनीश अवस्थी को अलग-अलग पत्र भेजकर उनके संबंध में किए गए अपने पोस्ट पर निःशर्त क्षमा याचना की है।
अवनीश अवस्थी ने अमिताभ ठाकुर और नूतन ठाकुर को भेजे अलग-अलग कानूनी नोटिस में बताया था कि उनका इन पोस्ट में अंकित प्रकरण से कोई संबंध नहीं है और उनके संबंध में गलत और भ्रामक खबरें फैलाई जा रही हैं.इस क्रम में आज उन दोनों ने अपने पुराने एक्स पोस्ट डिलीट कर अवनीश अवस्थी से खेद व्यक्त करते हुए क्षमा याचना की है।