देहरादून
यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण: नकल के आरोपी 180 अभ्यर्थियों पर लगा पांच साल के लिए प्रतिबंध
देहरादून। यूकेएसएसएससी ने नकल के आरोपी 180 अभ्यर्थियों पर पांच साल तक रोक लगा दी है। आयोग ने इन्हें गत 10 अप्रैल को नोटिस भेजा था, अब प्राप्त जवाब के आधार पर आयोग ने इस प्रकरण में अंतिम कार्रवाई कर दी है। भर्ती लीक की जांच कर एसटीएफ की रिपोर्ट में इन आरोपियों के नाम सामने आने पर आयोग ने गत दस अप्रैल को इन्हें नोटिस जारी कर, अपना पक्ष रखने को कहा था।
आयोग के सचिव एसएस रावत ने बताया कि इनमें से कुछ को भेजे गए नोटिस बैरंग लौट गए। इस कारण आयोग ने इन्हें सार्वजनिक रखकर अपना पक्ष रखने को कहा, इसके बावजूद कई के जवाब आयोग को नहीं मिले। जबकि जिनके जवाब मिले हैं, उन्होंने अपने बचाव में कोई ठोस प्रमाण नहीं दिया है। ज्यादातर ने पुलिस पर गलत तरीके से फंसाने का आरोप भर लगाया है।
इसलिए प्राप्त जवाब को मंगलवार को आयोजित आयोग की बैठक में रखकर इन सभी को आगामी पांच सालों के लिए प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया है। आयोग ने इन सभी आरोपियों की लिस्ट नाम सहित अपनी वेबसाइट पर भी जारी कर दी है। इसके साथ ही आयोग ने एलटी भर्ती 2018 में भी नकल करने के आरोपी 18 अन्य अभ्यर्थियों को भी इसी तरह के नोटिस जारी कर, अपना पक्ष रखने को कहा है।