ऊधमसिंहनगर
ऊधमसिंहनगर : कुल्हाड़ी से कर दी युवक की हत्या,अवैध संबंधों का था शक,10 दिन बाद मिला शव
रुद्रपुर। किच्छा से पांच मई को हल्द्वानी के लिए घर से निकले एक युवक की दोस्तों ने कुल्हाड़ी से हत्या कर शव नाले में फेंक दिया। हत्या के पीछे युवक के एक महिला से अवैध संबंध होने का शक बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक विश्वजीत विश्वास (19 वर्ष) पुत्र हरिदास विश्वास निवासी सुभाष कॉलोनी आजाद नगर वार्ड दो किच्छा पेंटर का काम करता था। परिजनों के अनुसार वह पांच मई को हल्द्वानी जाने की बात कहकर घर से बाइक पर निकला था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। विश्वजीत के भाई अनिल की तहरीर पर पुलिस ने 12 मई को विश्वजीत की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। इसी बीच, विश्वजीत की बाइक ग्राम कठगंरी और मुडिया कॉलोनी के बीच तीन दिन पूर्व लावारिस हालत में यूपी पुलिस को मिली।
यूपी पुलिस ने किच्छा कोतवाली में सूचना दी। पुलिस ने छानबीन करते हुए विश्वजीत के दो दोस्तों को हिरासत में ले लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने युवक की हत्या करना कबूल किया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर शव आजादनगर सड़क पार मंदिर के पास नाले से बरामद कर लिया। कोतवाल धीरन्द्र कुमार ने बताया कि संदिग्धों की निशानदेही पर विश्वजीत का शव नाले से बरामद किया गया है। हत्या के स्पष्ट कारणों की संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
लावारिस बाइक मिलने पर यूपी पुलिस ने चेसिस नंबर के आधार पर मिले पते के अनुसार किच्छा पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद किच्छा पुलिस सक्रिय हो गयी। पुलिस ने विश्वजीत के मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी। इसके बाद घटना के राज खुलने लगे। आखिरकार पुलिस ने विश्वजीत के दो करीबी दोस्तों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर विश्वजीत के शव को बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और बिजली का केबल बरामद किया है।
शव मिलने के बाद फूटा महिलाओं का गुस्सा
नाले से शव मिलने के बाद आरोपियों पर महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने आरोपियों को घेर लिया। महिलाएं पुलिस से आरोपियों को उन्हें देकर सजा देने की मांग करने लगीं। इस पर पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। पुलिस ने किसी तरह आरोपियों को वाहन में बैठाकर कोतवाली के लिए रवाना किया।