अंतरराष्ट्रीय
उदयपुर हत्याकांड: “दावते इस्लामी” तंज़ीम पर बड़ी कार्यवाही की तैयारी सूत्र
नई दिल्ली: उदयपुर में हुई कन्हैया लाल की बर्बर हत्या के मामले में पाकिस्तानी चरमपंथी समूह दावत-ए-इस्लामी की अहम भूमिका है और इसके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा सकती है. सूत्रों से यह जानकारी मिली है.
गौस मोहम्मद, जो उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के मामले में मुख्य अपराधी है. कन्हैया लाल ने नुपूर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी का सोशल मीडिया पर समर्थन किया था, जिसके बाद गौस मोहम्मद ने दुकान में घुसकर कन्हैया लाल की गला रेत कर हत्या कर दी थी. इस हत्या का मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद, उदयपुर के रियासत हुसैन और अब्दुल रज्जाक के जरिए दावत-ए-इस्लामी में शामिल हुआ था और उनके साथ 2013 के आखिरी में पाकिस्तान के शहर कराची गया था. इनके साथ भारत से जाने वाले 30 लोग और थे.