others
उदयपुर मर्डर केस: हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले 5 पुलिसकर्मियों को मिलेगा प्रमोशन
उदयपुर. उदयपुर के टेलर कन्हैयालाल की हत्या (Udaipur Murder Case) करने के आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले 5 पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्म प्रमोशन दिया जायेगा. सीएम अशोक गहलोत ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की है. गहलोत ने ट्वीट कर बताया कि उदयपुर की घटना में शामिल आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी करने वाले पांच पुलिसकर्मियों तेजपाल, नरेन्द्र, शौकत, विकास और गौतम को आउट ऑफ टर्म प्रमोशन देने का फैसला किया है.
इसके साथ ही गहलोत ने ट्वीट कर बताया कि उदयपुर की घटना पर आज उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि घटना प्रथमदृष्टया आतंक फैलाने के उद्देश्य से की गई है. दोनों आरोपियों के दूसरे देशों में भी संपर्क होने की जानकारी सामने आई है.

