others
दुस्साहस: महिला अधिवक्ता पर तेजाब फेंका दो युवकों ने
ठाकुरद्वारा में कोतवाली से सटी कचहरी में बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे बाइक सवार दो आरोपियों ने महिला अधिवक्ता पर तेजाब से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने कनपटी पर तमंचा रखकर धमकी भी दी। तेजाब से महिला अधिवक्ता के सिर के बाल और कपड़े झुलस गए। दिनदहाड़े कचहरी में हुई इस घटना के विरोध में अधिवक्ताओं ने कोतवाली में प्रदर्शन किया। पुलिस ने दो हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
ठाकुरद्वारा के एक मोहल्ला निवासी महिला अधिवक्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने किरायेदार के साथ बाइक से बृहस्पतिवार सुबह करीब 10:30 बजे कचहरी पहुंचीं। किरायेदार उन्हें कचहरी में छोड़कर चले गए। तभी जसपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के लालपुर निवासी सचिन कुमार और उसका रिश्तेदार जसपुर थाना क्षेत्र के महुआडाबरा निवासी नितिन कुमार बाइक से आ गए। आरोपियों ने महिला अधिवक्ता पर तेजाब फेंक दिया। तेजाब से उनके कपड़े, सिर के बाल झुलस गए।
आरोप है कि इसके बाद आरोपियों ने उनकी कनपटी पर तमंचा रख दिया और कहा कि उन्हें बेहतरीन तोहफा देंगे। महिला अधिवक्ता के शोर मचाने पर अन्य वकील मौके पर आ गए तो आरोपी भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला अधिवक्ता को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।अधिवक्ता का कहना है कि दोनों आरोपी पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी दे चुके हैं। वह आरोपियों के खिलाफ दर्ज दो मामलों में दूसरे पक्ष की ओर से पैरवी कर रही हैं। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

