others
ब्रेकिंग : भुजिया घाट में पानी के तेज बहाव में स्कूटी सवार एक युवक को बचाया
हल्द्वानी: नैनीताल मार्ग में भुजिया घाट के पास एक बड़ी दुर्घटना की खबर आ रही है। पहाड़ों में होगी भयंकर बरसात के चलते यहां नदी नाले स्थान पर आए तो भुजिया घाट के पास मुख्य सड़क पर पानी का सैलाब आ गया। एकाएक आई पानी के सैलाब में दो स्कूटी सवारी युवकों के बहने की सूचना सामने आ रही है हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। प्रत्यक्ष सदस्यों के मुताबिक जब पानी का भाव बहुत तेज था तब स्कूटी सवार युवक सड़क पार करने लगे हालांकि उन्हें कई लोगों ने रोका भी मगर वह नहीं माने और पानी के तेज बहाव में बह गए। स्थानीय लोग और प्रशासन अभी युवकों की तलाश में जुटा है।

हल्द्वानी- गुलाबघाटी के पास बहे युवक को पुलिस ने किया रेस्क्यूगौला नदी के पास नाले से पुलिस टीम ने किया रेस्क्यूपुलिस और एसडीआरएफ टीम दूसरे युवक की तलाश में जुटीस्कूटी सवार दो युवक सड़क में आये पानी के तेज बहाव में बह गए थेपहाड़ों में भारी बारिश के चलते गौला नदी में आया भारी पानीसड़क में पानी आने से यातायात भी हो रहा प्रभावित।
पानी के तेज बहाव के चलते सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई है और अभी पानी का जलस्तर कम नहीं हुआ है। पहाड़ों में लगातार हो रही यह बारिश मैदानी क्षेत्र में आफत बनकर सामने आ रही है इस बीच गोला के जलस्तर में भी काफी वृद्धि दर्ज की गई है।


