दुर्घटना
इंटर की परीक्षा देकर लौट रहे दो छात्रों की सड़क हादसे में मौत, घर में शादी की खुशियां मातम में बदलीं
लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के पतराटोली में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों छात्र नदिया से इंटर की परीक्षा देकर वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी क्रम में शहरी क्षेत्र के पतराटोली में ट्रक की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई. मृतक छात्रों की पहचान कुडू थाना क्षेत्र के सुंदरू गांव निवासी सोहेल खान और आबिद अंसारी के रूप में हुई. दोनों कुडू के गांधी मेमोरियल प्लस टू उच्च विद्यालय मराडीह के छात्र थे.
मृतक छात्र के घर आज बारात आने वाली थी, लेकिन परिवारवालों के सामने बड़ा पहाड़ टूट गया. वहीं सड़क दुर्घटना होने पर सदर थाना प्रभारी अनिल उरांव मौके पर पहुंच दोनों शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल लोहरदगा पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया. घटना के बाद घर में शादी का खुशियां मातम में बदल गयी. गांव में भी सन्नाटा पसर गया.
मृतक के परिजन कलीम खान ने बताया कि दोनों छात्र इंटर की परीक्षा देने अपने घर सुंदुरू से लोहरदगा आए थे और परीक्षा देकर वापस लौट रहे थे. इसी क्रम में ट्रक की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
सदर थाना प्रभारी अनिल उरांव ने कहा सड़क दुर्घटना अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी और सड़क दुर्घटना करने वाले वाहन को जब्त किया जायेगा. मामला तेज रफ्तार से जुड़ा हुआ है. जांच की जा रही है.

