others
बाइक दुर्घटना में जिंदा जल गए बागेश्वर के दो जिगरी दोस्त कालाढूंगी दुर्घटना में, दोनों की हुई पहचान
कालाढूंगी थाना क्षेत्र के चकलुवा में वन निगम कार्यालय के पास शुक्रवार देर शाम केटीएम व स्प्लेंडर बाइक की भिड़ंत के बाद आग में जिंदा जले दोनों युवक बागेश्वर जिले के थे। मौत की खबर उनके गांव पहुंची तो माहौल गमगीन हो गया।परिजनों को यकीन ही नहीं हो रहा कि उनके बच्चे अब इस दुनिया में नहीं हैं। दोनों के पास स्पोर्ट्स बाइकें थीं। वे सर्विस के लिए दी गई एक बाइक को लेने के लिए रामनगर जा रहे थे।
शुक्रवार देर रात मनोज पांडे ने कालाढूंगी पहुंचकर एक मृतक की पहचान अपने भाई सूरज पांडे (21) पुत्र भुवन पांडे निवासी पचार कपकोट बागेश्वर के रूप में की। सुमित धौनी (21) पुत्र महेश चंद निवासी वडयूड़ा रीमा बागेश्वर की पहचान शनिवार सुबह उसके मामा उमेश चंद्र ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर की।बताया जा रहा है कि दोनों बचपन से अच्छे दोस्त थे। सूरज जेसीबी ऑपरेटर तो सुमित छात्र था। सुमित बागेश्वर कैंपस में बीए द्वितीय का छात्र था। वह एक साथ कई बार घूमने जाते थे।
सुमित की बाइक सर्विस के लिए रामनगर वर्कशॉप में खड़ी थी। सूरज अपनी बाइक लेकर घर से निकला और रास्ते से उसने सुमित धौनी को बाइक पर बैठाया और दोनों हल्द्वानी की ओर निकल गए। देर शाम उन्होंने परिजनों को सकुशल हल्द्वानी पहुंचने की फोन पर सूचना दी।

