पिथौरागढ़
पिथौरागढ़ में वाहन दुर्घटना में दो की मौत
हल्द्वानी। मंगलवार सुबह पिथौरागढ़ घाट मार्ग पर हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक घाट-पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे पर मोटर मार्ग पर पिकप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में घायल दो लोग घायल हो गए। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस, फायर सर्विस, एसडीआरएफ टीम ने घायलों को त्वरित रैस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के मुताबिक आज को प्रातः लगभग चार बजे घाट पिथौरागढ़ एनएच पर एक पिकप वाहन संख्या यूपी 21-सीएन 6767 पिथौरागढ़ से चम्पावत जाते समय एक्वा पैराडाईज के पास सड़क पर पलट गयी जिसमें 07 व्यक्ति सवार थे । सूचना पर पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ मोहन चन्द्र पाण्डे, लीडिंग फायरमैन नरेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में कोतवाली पिथौरागढ़/ चौकी ऐचोली पुलिस/ फायर यूनिट/ एसडीआरएफ टीम घटनास्थल पर पहुँची। सभी घायलों को रेस्क्यू कर जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ ले जाया गया । 02 व्यक्तियों की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। मृतकों में सुभान पुत्र दुलारी उम्र लगभग 26 वर्ष, निवासी फतेहपुर, मुरादाबाद, रब्बानी पुत्र इस्लाम उम्र लगभग 25 वर्ष, निवासी लालपुर, मुरादाबाद की मौत हो गई। इसके अलावा
मुनासिब पुत्र मुस्लिम उम्र लगभग 22 वर्ष, निवासी खरन्जा, फतेहपुर मुरादाबाद, नाजिम पुत्र मामीन उम्र लगभग 24 वर्ष, निवासी अलाहदापुर अलीगढ़, मोबिन पुत्र यामीन उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी बहेड़ी, थाना भोजपुर बरेली,वसीम पुत्र दुलाहजी उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी खरन्जा फतेहपुर, मुरादाबाद, इमरान पुत्र हबीब अहमद उम्र लगभग 27 वर्ष निवासी पगबड़ा, मुरादाबाद घायल हो गए।