others
अल्मोड़ा में कार खाई में गिरने से दो की मौत, एक घायल
अल्मोड़ा। उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं दे रहे हैं। ताजी घटना अल्मोड़ा-जमरानी बैंड धोलाछीना के पास की है। जहां एक कार दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इस घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति को एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया।
पुलिस के मुताबिक 13 जनवरी 2025 देर रात्रि को एसडीआरएफ टीम को डीपीआर अल्मोड़ा के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि जमरानी बैंड धोलाछीना के पास एक वाहन गिर गया है,जिसमे रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर पोस्ट सरियापानी से एसडीआरएफ टीम अपर उप निरीक्षक महिपाल सिंह के नेतृत्व में मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई ।उक्त दुर्घटनाग्रस्त वाहन जमरानी बैंड धोलाछीना के पास अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया था।
वाहन में 03 व्यक्ति सवार थे। एक व्यक्ति को टीम के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों द्वारा घायल अवस्था में निकाल कर अस्पताल भेज दिया गया था। दो व्यक्तियों की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई थी।एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर रात्रि के घनघोर अंधेरे व विषम परिस्थितियों के बावजूद कड़ी मशक्कत के बाद उक्त दोनों व्यक्तियों के शव को मुख्य सड़क तक लाया गया तथा शिनाख्त हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। घायल व्यक्ति पुष्कर सिंह भंडारी पुत्र श्री गिरिधर सिंह निवासी नौगांव हैं। मृतक व्यक्तियों की शिनाख्त मनोज सिंह बिष्ट पुत्र जगमोहन सिंह निवासी नौगांव। अजय सिंह बिष्ट के रूप में हुई।