क्राइम
दो चाचियों ने नरक बना दी भतीजी की जिंदगी, जिस युवक से मिलाया उसी ने किया दुष्कर्म
देहरादून। दो सगी चाची पर एक युवती ने युवक से शादी कराने का झांसा देकर दुष्कर्म और गर्भपात कराने का आरोप लगाया । पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया पीड़िता वर्ष 2015 में अपनी दादी के यहां कुरान शरीफ पढ़ने के लिए जाती थी। पीड़िता का आरोप है की वहां उसकी दो चाची ने वरीश नाम के लड़के से जबरन मिलवाया और शादी करने की बात कही।
इसके बाद वरीश के साथ युवती को बातचीत के लिए कमरे में भेजा। लेकिन आरोपी ने शादी की बात कहकर युवती के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद युवक ने उसके साथ कई बार संबंध बनाए।
आरोप है कि वह दो बार गर्भवती हुई, लेकिन युवक ने दवा खिलाकर उसका गर्भपात कराया। जब युवती इसका विरोध करने लगी, तो उसे जान से मारने की धमकी दी। कहा पीड़िता ने दो चाची पर आरोपी वरीश से पैसे लेकर यह षड़यंत्र रचा। कोतवाल का कहना है आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

